Ujjain: Army soldier died in an accident on Nagda-Unhel road, singles unit team of army gave guard of honor

उज्जैन जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन जिले के नागदा-उन्हेल रोड पर शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में सेना का जवान और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उज्जैन ले जाते समय सैनिक की मौत हो गई, साथी का इलाज चल रहा है। रविवार सुबह मृतक सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। महू से पहुंची सेना की सिंगल्स यूनिट की टीम ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

बिरलाग्राम एफ ब्लॉक निवासी भेरूसिंह पिता शैतानसिंह शेखावत सेना की राजस्थान राइफल्स में हवलदार था। वर्तमान में विशाखापट्टनम में पोस्टिंग थी। भेरूसिंह छुट्टी पर नागदा आए थे। शनिवार को उन्हें ड्यूटी के लिए रवाना होना था। इसके लिए वे अपने साथी सूरज पवासिया के साथ वापसी का रिजर्वेशन कराने बाइक से इंदौर निकले थे। नागदा व उन्हेल के बीच उनकी बाइक को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भेरूसिंह व उनका साथी सूरज गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया यहां से उन्हें उज्जैन रैफर कर दिया गया। मगर रास्ते में भेरूसिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि इनका साथी सूरज उज्जैन में उपचाररत हैं। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक भाग गया। 

दिवंगत सैनिक भेरूसिंह के पिता शैतानसिंह बंद हो चुकी बीसीआई फैक्ट्री में श्रमिक रह चुके हैं। परिवार में पिता के अलावा पत्नी मीनाक्षी, बेटी खुशी (10), बेटा मोहितसिंह शेखावत (8) हैं। मां का निधन हो चुका है। भेरूसिंह परिवार के इकलौते बेटे थे। आज उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें