School bells will not ring in Ujjain tomorrow, holiday declared due to Baba Mahakal ride and Nagpanchami

उज्जैन शहर क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सोमवार 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन शहर क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सोमवार 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। नागपंचमी और सावन की सवारी के मद्देनजर ये आदेश दिया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर मे नागपंचमी का पर्व एवं भगवान महाकालेश्वर की श्रावण सोमवार सवारी कल नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। इस दौरान उज्जैन मैं लाखों श्रद्धालु रहेंगे। इसको देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार 21 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। 

बता दें कि सोमवार को सावन की सातवीं सवारी निकलेगी। वहीं सुबह से महाकाल मंदिर स्थित नागमंदिर के दर्शन करने लाखों लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन को इतनी भीड़ को संभालना चुनौती रहेगी। सारी चीजों को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने ये आदेश निकाला है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें