Morena The young man shot the wifes brother and sister who came to resolve the domestic dispute

मृतकों का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के मुरैना में घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए बहन के घर आये साली और साले की जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो उसे भी गोली मार दी। गोली लगने से तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास की है। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया।

जीजा ने साले-साली और अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

दरअसल, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते ही कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास त्रिलोकी परमार अपने परिवार के साथ रहता है। विगत कुछ दिनों से त्रिलोकी तथा उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए आज ससुराल से उसकी साली तथा साला पुष्पराज तोमर उसके घर आये हुए थे। पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर उसकी साली तथा साला त्रिलोकी को समझा रहे थे, तभी वह किसी बात पर भड़क गया। इसी दौरान गुस्से में आग-बबूला होकर दौड़कर वह अंदर वाले कमरे से अपनी लाइसेंसी राइफल उठाकर ले आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, त्रिलोकी ने साली और साले को निशाना बनाया। पहले साले को गोली मारी, इसके बाद साली को भी मार दी। गोली लगते ही दोनों मौके पर ढेर हो गए। 

पुलिस जुटी मामले की जांच में

भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो उसने उसको भी गोली मार दी, जिससे तीनो को मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उधर इस घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के कुछ घंटे बाद त्रिलोकी के ससुरालीजन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस ने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। हालात को काबू में करने के लिए जिला मुख्यालय से कलेक्टर और एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुट गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें