संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sun, 20 Aug 2023 01:19 AM IST
तहसील दिवस आयोजन के दौरान सभागार में बैठकर जमकर की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं की पिछले दो साल से छात्रवृत्ति नहीं आई है। इसको लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विकास भवन परिसर व तहसील दिवस सभागार में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग व विद्यालय प्रशासन के छात्रवृत्ति देने में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए, नारेबाजी भी की है।
नेहरू महाविद्यालय के कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विकास भवन परिसर में समाज कल्याण कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इन सभी विद्यार्थियों की पिछले दो साल से छात्रवृत्ति नहीं आई थी। जिसके चलते आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। कई विद्यार्थी ग्रामीण इलाकों से आते हैं, जो जनपद मुख्यालय पर किराए का कमरा लेकर जीवन यापन कर रहे हैं। घर वाले फीस ही जैसे तैसे दे पा रहे हैं। वजीफा ही गरीब विद्यार्थियों का सहारा होता है। लेकिन वह भी दो साल से न मिलने के कारण कई छात्र व छात्राएं अपनी शिक्षा अधूरे में छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।