– 50 से 60 मरीज रहते हैं भर्ती, कूलरों में पनप रहा था लार्वा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज को पहुंच रहे मरीजों को डेंगू का खतरा है। मलेरिया विभाग को यहां दो वार्डों में डेंगू का लार्वा मिला है। इन वार्डों में हर समय 50 से 60 मरीज भर्ती रहते हैं।
मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सेहत को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां पर जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। कूलरों की टंकी तक साफ नहीं की जाती है। इसकी पुष्टि मलेरिया विभाग की टीम के निरीक्षण में हुई है। मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर सात और आठ में लगे कूलरों में डेंगू का लार्वा मिला। जिला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि धारा 188 के तहत वार्ड की सिस्टर इंचार्ज को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के चार कूलरों में भी डेंगू का लार्वा मिल चुका है। इसके अलावा दो एमबीबीएस छात्र भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।