– निवाड़ी में पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल भागा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। धर्मांतरण मामले का मास्टरमाइंड माने जाने वाला पास्टर ऑस्टिन स्मिथ पुलिस को एक बार फिर चकमा देने में कामयाब रहा। पुलिस को उसके निवाड़ी में होने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग निकला।
29 जुलाई प्रेमनगर के महावीरन में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया था। पुलिस अब तक अभिषेक कुमार, पूनम चौधरी, उसके पति संतोष चौधरी समेत पास्टर रोशनी लाल को गिरफ्तार कर चुकी लेकिन, मुख्य आरोपी पास्टर ऑस्टिन पुलिस के हाथ नहीं आया। मोबाइल लोकेशन से पुलिस को उसके निवाड़ी में होने की सूचना मिली थी लेकिन, उसे पुलिस के पहुंचने की भनक पहले ही लग गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक ऑस्टिन के हाथ आने पर ही पूरे खेल से पर्दा उठ सकेगा। डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने भी समीक्षा करके पूरे मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।