अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवाबाद के गुमनावारा इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवकों ने जीआईसी के रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी से करीब दो लाख रुपये के गहने ठग लिए। घर जाने पर उनको ठगी का पता चला। इसके बाद दंपती ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जीआईसी से रिटायर्ड शिक्षक काशीप्रसाद दीक्षित ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर वह पत्नी को लेकर खुशीपुरा निवासी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग विश्वविद्यालय गेट के पास पहुुंचे, पीछे से आए मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने उनको रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने अपना परिचय पुलिसकर्मी के तौर पर देते हुए कहा, ऊपर से ऑर्डर हैं कि रास्ते में जेवर पहनकर कोई नहीं चलेगा। युवकों ने काशी प्रसाद से पत्नी के जेवरात उतरवाकर पर्स में रखवाने को कहा। यह सुनकर उनकी पत्नी ने सोने की चेन समेत दो चूड़ी उतारी। इसी बीच चालाकी से शातिर बदमाशों ने कागज में लिपटे उनके जेवरात बदलकर नकली थमा दिए। दोनों जब घर पहुंचे तब नकली जेवरात देखकर उनके होश उड़ गए। वह लोग नवाबाद थाने पहुंचे। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों को तलाशा जा रहा है।
इनसेट
निगम के बाबू के घर से भी उड़ाए थे लाखों के जेवरात
नगर निगम में तैनात बाबू के थाना कोतवाली के पठौरिया स्थित आवास पहुंचकर जालसाजों ने कुछ दिनों पहले उनकी मां के लाखों रुपये के जेवरात उड़ा दिए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए उसकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन, उसे कामयाबी नहीं मिली। जालसाजों ने उनकी मां से घुटने के दर्द में आराम होने की बात कहकर गहने रखा लिए थे। इसके बाद चकमा देकर निकल गए।