अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के सुभाषगंज इलाके से चोर एक दुकान का शटर काटकर करीब एक लाख रुपये की सिगरेट समेत नकदी उड़ा ले गए। रविवार सुबह दुकान का शटर कटा देख दुकानदार ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में दो चोर बिना नंबर की मोटर साइकिल में पूरा सामान लादकर जाते दिखाई पड़े। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सुभाषगंज निवासी ऋषभ एवं संतोष चौरसिया ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह शनिवार रात वह लोग दुकान बंद करके घर चले गए।
दुकान में नकदी भी रखी हुई थी। रविवार सुबह करीब नौ बजे ऋषभ दुकान खोलने पहुंचा। यहां दुकान की शटर पर तिरपाल पड़ा था। शटर के ताले टूटकर नीचे गिरे हुए थे। यह देख ऋषभ ने शोर मचाया। दुकान के अंदर कीमती सिगरेट वाली आलमारी पूरी खाली थी। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर दो चोर नजर आए। दुकान मालिक का कहना है कि करीब एक लाख रुपये का सामान एवं नकदी चोरी चली गई। वहीं, कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है छानबीन में दस-पंद्रह हजार रुपये के सिगरेट के पैकेट चोरी होने की बात सामने आई। बदमाशों की तलाश की जा रही है।