संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 20 Aug 2023 12:26 AM IST

कोंच (जालौन)। कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा आरोपी पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग गया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया है।

उप निरीक्षक अश्विनी तिवारी ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात पंचानन चौराहे के समीप कोंच नगर निवासी पवन यादव उर्फ बंजारा को एक किलो 120 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। पुलिस पवन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने के लिए शनिवार को कोर्ट ले गई थी। जहां पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया। पवन के खिलाफ पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं और वह शातिर किस्म का अपराधी है। एसपी ईरज राजा ने बताया कि कोतवाली के उप निरीक्षक संजय सिंह पाल आरोपी को कोर्ट ले जा रहे थे। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। कैदी को लाने वाली पुलिस टीम के खिलाफ भी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें