आटा। गांव आटा में छोटी माता मंदिर के पास रखा ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे गांव के आधे भाग की बिजली गुल हो गई। उमस भरी गर्मी व पानी के लिए लोग परेशान रहे।
आटा में शनिवार की रात 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आधे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद सुबह तक सही नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामवासी पानी के लिए के लिए परेशान रहे। स्कूली बच्चे आकांक्षा तिवारी, सुमित, अमित, आर्यन तिवारी, महेंद्र सिंह, काजल तिवारी, मंटू सेठ, राजू पाल, कन्हैया आदि का कहना है कि बिजली न मिलने से हम लोगों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है। वहीं इस समस्या पर जेई राहुल साहू ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर हटाकर नए ट्रांसफार्मर को रखवा दिया गया है। जल्द बिजली मिल जाएगी। तारों को भी सही करवाया जा रहा है। जो परेशानी हो रही है। उससे जल्द निजात दिलाई जाएगी।