उरई। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। साथी गंभीर घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
सीतामढ़ी जिले के थाना बैरगनिया के गांव नंदवाड़ा के निवासी प्रदीप महतो (27) अपने साथी सीतामढ़ी जिले के थाना सैदपुर के मान चौक निवासी मुकेश महतो (28) के साथ कपड़े की फेरी लगाते हैं। वह अपने अन्य साथियों के साथ औरैया के आसपास के जिलों में फेरी लगाने का काम करते हैं। शुक्रवार को दोनों लोग कानपुर देहात क्षेत्र के गांवों में फेरी लगाने गए थे। लौटते समय कालपी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित ढाबे के पास ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। कुछ ही देर में प्रदीप की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायल मुकेश को अस्पताल पहुंचाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।