संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 21 Aug 2023 12:54 AM IST
उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग की उरई स्टेशन यार्ड में प्लेटफार्म नंबर दो की ओएचई लाइन में पतंग फंस गई। इससे करीब 20 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे रेलवे के टीआरडी विभाग के कर्मचारियों ने पतंग को हटाया।
रविवार की सुबह 11:38 बजे झांसी से कानपुर जाने वाली मेन लाइन की ओएचई तार में अचानक एक पतंग आकर फंस गई। उसी समय झांसी की ओर से मालगाड़ी आ रही थी। पतंग फंसी देखकर प्वाइंटमैन ने तत्काल ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एसके खरे को जानकारी दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर टीआरडी विभाग के टेक्नीशियन संजय और आरपीएफ के दरोगा देशराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। टेक्नीशियन संजय ने तार में फंसी पतंग को निकाला। तब जाकर यातायात 12 बजकर 20 मिनट के बाद बहाल हुआ। रेल कर्मियों का कहना है कि जिस वक्त पतंग ओएचई लाइन में फंसी उस वक्त इलेक्टि्क इंजन से चलने वाली ट्रेन नहीं आ रही है। जिससे कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।