आटा। बिजली उपकेंद्र में लगी आउटगोइंग मशीन में धमाके के साथ अचानक आग लग गई। बिजली उपकेंद्र में तैनात एसएसओ ने बिजली सप्लाई को बंद कराकर मशीन में लगी आग पर किसी तरह बुझाकर काबू पाया मशीन में आग लगने से चार गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार की शाम चार बजे आटा बिजली उपकेंद्र में लगी आउटगोइंग मशीन में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। इससे आटा, पिपरायां, चमारी,भभुआ आदि गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बता दें कि इस माह में मशीन चौथी बार खराब हुई। उसके बाद भी बिजली विभाग खराब मशीन को बदल नहीं रहा है जिसका खमियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
पावर हाउस में तैनात एसएसओ संतोष कुमार ने बताया कि मशीन में लगी आग की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। बहुत जल्द मशीन को ठीक कर बिजली सप्लाई सुचारू की जाएगी।
ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में खराब मशीन के बारे में दिया था ज्ञापन
आटा। आटा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर आटा में खराब मशीन, सालों पुराने जर्जर तारों व बिजली विभाग की लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ ज्ञापन दिया था। उसके बाद भी बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग की और से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लगातार लोग परेशान हो रहे हैं।