
गुंडों को घेर कर लाते पुलिस जवान
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में छह दिन में चार हत्याएं होने के बाद पुलिस की सख्ती पर उठ रहे सवालिया निशान के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई।पुलिस कंट्रोल रूम पर शहर के 36 थाना प्रभारी व अन्य अफसरों की बैठक के बाद एक हजार पुलिसकर्मियों का फोर्स शहर में कॉम्बिंग गश्त पर निकला।
पलासिया कंट्रोल रूम में पुलिस कमिश्नर बैठक ली और फोर्स को रवाना किया गया।पुलिस जवानों को स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी फरारी, जिला बदर निगरानीशुदा बदमाश और गैंगस्टरो की धरपकड के लिए कहा गया।
पुलिस जब गुंडों के घरों पर छापे मारने गई तो वे घर से फरार हो गए। जो घर पर मिले उन्हें पुलिस जवानों ने पकड़ कर हवालात में डाल दिया। विजय नगर चौराहे पर एक कार में चार युवक शराब पी रहे थे। पुलिस ने कार की चैकिंग की तो नशे में धूत एक युवक पुलिस जवानों से ही हुज्जत करने लगा।पुलिस जवान उसे पकड़ कर थाने ले आए। रातभर पुलिस ने अभियान चलाकर 200 से ज्यादा गुंडों, वारंटियों और हथियार लेकर घूमने वाले युवकों को पकड़ कर हवालात में डाला।
पुलिस पर छोड़ दिया कुत्ता
स्कीम-78 में एक वारंटी के घर पुलिस पहुंची तो उनसे पुलिस जवानों पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। इस बीच वारंटी घर के पिछले दरवाजे से निकल कर भाग गया। पुलिस को उसके घर से खाली हाथ लौटना पड़ा। उधर पुलिस से सुबह अलग अलग झोन में चार घंटे में 60 बदमाशों को पकड़ा। उनके पास से चाकू, हथियार भी जप्त किए गए।
आपको बता दे कि इंदौर में बीते छह दिन में ओवरटेक करने, सड़क पार करने, कुत्ते को पत्थर मारने जैसे मामूली विवाद में चार मर्डर हो चुके है और आठ लोग घायल हो चुके है। दो हत्याएं बदमाशों ने नशे की हालत में की। एक हत्या में तो पुलिस से एक युवती को भी आरोपी बनाया है।