
पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
ललितपुर में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा अपराध, दंगा और भ्रष्टाचार वाला प्रदेश आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा निवेश करने वाला राज्य बन गया है। क्योकि प्रदेश के माफिया और अपराधी आज जेल में हैं।
दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि आज माफिया जेल से छूटता है तो अपने सीने पर लिखाकर निकलता है कि योगी बाबा मुझे माफ करो। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को हमेशा तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन अब उन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है। दिनेश शर्मा रविवार को तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित ब्राह्मण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।