MP News: Digvijay Singh said- Like Nuh, BJP's preparation to create riots in Madhya Pradesh, BJP's counteratta

दिग्विजय सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के काउनडाउन के साथ ही प्रदेश की सियासत भी तेज होती जा रही है। शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि भाजपा की तैयारी नूंह की तरह ही मध्य प्रदेश में दंगा कराने की है। 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में कहा कि अब मुझे जानकारी मिल रही है कि जिस प्रकार से नूंह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था, उस तरह के दंगे कराने की योजना है। क्योंकि भाजपा इस बात को समझती है कि आज हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार, मिस्टर 50% की जनता में नाराजगी है। अभी आप देख लीजिए बैरागढ़ में एक एलिवेटेड ब्रिज बनने वाला है, जिसका अभी ठेकेदार तय नहीं हुआ है। इसके पहले ही ठेकेदार ने मिट्टी का परीक्षण शुरू कर दिया। यानी कि उसकी कमीशन फिक्स हो गया है। ताकि आचार संहिता से पहले उसको एडवांस देकर कमीशन फिक्स हो जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि साथियों मैं आपसे कहूंगा कि हमें मजबूती से यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी। साथ ही हमें यह देखना होगा कि एमपी/एमएलए कोर्ट में कौन जज बैठता है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 

भाजपा का पलटवार 

वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का इतिहास रहा है कि वो खुद माहौल बनाते है। दंगे कराना और आपस में लड़ाना यह कांग्रेस की नीति रही है।   



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें