
दिग्विजय सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क बांटी जानी वाली यूनिफॉर्म की गुणवत्ता पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए है। उन्होंने यूनिफॉर्म बांटने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि प्रदेश के स्कूलों में बांटी जाने वाली यूनिफॉर्म की गुणवत्ता में कई शिकायतें प्राप्त हुई है। इन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। दिग्विजय सिंह ने उमरिया का उदाहरण देकर बताया कि कहीं बच्चों की यूनिफॉर्म छोटी बांट दी गई तो कहीं कुछ माह में उनकी यूनिफॉर्म फटने लगी।
पूर्व सीएम ने सीएम से कहा कि शहडोल संभाग का उमरिया जिला अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है। यहां पर बड़ी आबादी गरीब आदिवासी वर्ग की है। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार के बच्चों को खराब गुणवत्ता की यूनिफॉर्म बांटना सिर्फ भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है। यह उनके साथ अत्याचार भी है। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मामले में दलालों, ठेकेदारों और अधिकारियों के गठजोड़ की राज्य स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए और दोषियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की।