central Home Minister Amit Shah will launch the report card of the government's work tomorrow in Gwalior

प्रेस वार्ता करते केन्द्रीय मंत्री तोमर।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


ग्वालियर के लिए 20 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की वृहद कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रदेशभर के करीब 1500 पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यसमिति का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी करेंगे। बैठक का समापन शाम 4 बजे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। ये बात केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। 

मध्य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री एव प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेन्द्र खटीक सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है। हमारी कोशिश है कि बूथ अध्यक्ष से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगे और पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए पार्टी ने बूथ पर अपने काम तय किए हैं, जिन्हें हमारी शक्ति केन्द्र एवं बूथ की इकाइयां संपन्न कर रहा रही हैं। 

विधानसभा के सम्मेलन पूरे राज्य में संपन्न हो रहे हैं और अभी तक 210 से अधिक सम्मेलन हो चुके हैं। चुनाव की दृष्टि से तय हुआ कि पार्टी की वृहद कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित होगी। बैठक के पहले चरण में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत होगा, उस पर चर्चा होगी और फिर कुछ विषयों को लेकर चर्चा होगी। उसके बाद समापन सत्र होगा। प्रदेश की जनता के आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को अनेक वर्षों से मिलता आ रहा है। 

भाजपा सरकार ने विकास, गरीब कल्याण, जनकल्याण के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज विकास की दृष्टि से देखेंगे तो पूरे मध्य प्रदेश में व्यापक अधोसंचरना का विकास हुआ है। फिर चाहे ग्रामीण, जिला और नेशनल हाइवे की बात हो, हर जगह रोड कनेक्टिविटी है। 2003 में जब हम सरकर में आए थे तब बिजली का उत्पादन 2900 मेगावॉट होता था। ये बिजली न तो गांव में दर्शन देती थी और न ही शहर में मिलती थी, इसे मध्य प्रदेश के लोग अभी भूले नहीं है। भाजपा की सरकार ने विद्युत के उत्पादन को बढ़ाया और आज हम बिजली की दृष्टि से सरप्लस स्टेट हैं और आज 28,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन हो रहा है।

भाजपा सरकार में लिखी गई विकास की गाथा

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि खेती मजबूत अर्थव्यवस्था का अंग है। इसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने बहुत अच्छी भूमिका का निर्वाह किया है। उसका परिणाम भी परिलक्षित हो रहा है। कृषि की दृष्टि से आज कृषि ग्रोथ रेट 18 प्रतिशत है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश फसल के उत्पादन, बागवानी, दुग्ध, जैविक, प्राकृतिक खेती में अग्रणी अवस्था में है। 2003 में सिंचाई साढे़ सात लाख हेक्टयेर में सिंचाई होती थी और अब 46 लाख से अधिक हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो रही है। इस बार जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो पांच वर्षों में 65 लाख में सिंचाई के रकबे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब के जीवन में बदलाव आए तो पीडीएस, आंगनवाड़ी, लाड़ली लक्ष्मी, संबल, लाड़ली बहना योजना, जनजातीय योजना जैसे अनेक कार्यक्रम हैं, जिनके माध्यम से सरकार लगातार करीबों का जीवन स्तर बदलने का काम कर रही है। 

कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने का दिया नारा, भाजपा सरकार में 14 करोड़ लोग गरीबी से हुए बाहर

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थी तब देश सुनता था कि गरीबी हटाएंगे। सरकारें बदलती रहीं पर गरीबी नहीं हटी, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में 14 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में 1.36 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल में सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड करेंगे लांच

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि भाजपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों को तथ्यों के साथ जनता के बीच रखा जाए और इसी निमित कल भोपाल में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिपोर्ट कार्ड रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा देश में प्रगति के लिए भ्रष्टाचार का विरोध और भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसना, पात्र व्यक्ति का हक पात्र व्यक्ति तक पहुंच इस दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभूतपूर्व काम किया है। केन्द्र सरकार के अधीन 53 मंत्रालय हैं, इन मंत्रालयों की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है। उसमें हमने डीबीडी का मार्ग अपनाया और उसके कारण टांसपेरेंसी भी बढ़ी और लीकेज खत्म हुआ और सरकार की बचत भी हुई। 

मैं आपको उदाहरण स्वरूप एक योजना के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पीएम सम्मान योजना के मध्यम से हर किसान को 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष मदद मिलती है। इस योजना के अंतर्गत अभी 10 करोड़ किसानों के खातों में 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपये जमा किया गया है। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो वो कहते थे कि हम एक रूपये भेजते हैं तो गांव में जाते-जाते 15 पैसे ही बचते हैं। आज हम कह सकते हैं कि 6 हजार भेजते हैं तो पूरे 6 हजार रुपये पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार हम देखेंगे पीएम फसल योजना का एक लाख 41 हजार करोड़ रूपए मुआवजे के रूप में किसानों को देने का काम किया गया है। चाहे पीएम आवास, मुद्रा योजना, स्वनिधि, आयुष्मान योजना हो, इनके माध्यम से गरीब के जीवन स्तर में बदलाव आए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

कांग्रेस के पास नहीं है कोई विषय, डर्टी पॉलिटिक्स कर रही

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उनके पास न तो विषय है और न ही कोई मुद्दा है। वो कुछ भी असत्य आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि किसी उपलब्धि पर जिक्र करना चाहते हैं तो करना चाहिए। 2003 के पहले कांग्रेस की क्या उपलब्धि थी, 2014 से पहले कांग्रेस के समय केन्द्र सरकार की क्या उपलब्धि थी, चुनाव में यह सब जनता के समक्ष परोसेंगे तो स्वस्थ प्रतिष्पर्धा होगी लेकिन कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है। उसके पास कोई विषय नहीं है और विषयहीनता और नेतृत्वहीनता से कांग्रेस गुजर रही है। जनता  इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। हम कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स पर नहीं जाएंगे, विकास के मुद्दे पर रहेंगे और जनता से आशीर्वाद मांगेंगे और मुझे प्रसन्नता है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *