MP News: Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann will interact with the public tomorrow in Satna, will announce guar

सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सतना आ रहे हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान सतना में जनता से संवाद करेंगे। केजरीवाल विंध्य की धरती से मध्य प्रदेश के लिए गारंटियों का एलान करेंगे। भोपाल, ग्वालियर के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान विंध्य से चुनावी शंखनाद करेंगे। सतना में रविवार को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान टाउनहॉल कार्यक्रम के जरिए लोगों से संवाद करेंगे। केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे को लेकर सतना के सर्किट हाउस में प्रदेश के सह प्रभारी और पंजाब से विधायक दिनेश चड्ढा, आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दौरे को लेकर जानकारी दी

बिजली-पानी मुफ्त देने का कर सकते हैं एलान

आप के मध्य प्रदेश सह प्रभारी दिनेश चड्ढा ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। हम पूरी ताकत के साथ मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। रविवार को केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर करीब 2:30 बजे सतना पहुंचेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सतना से अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के लिए गारंटियों का भी एलान करेंगे। प्रमुख गारंटियों में दिल्ली और पंजाब की तरह बिजली, पानी मुफ्त, बेहतर शिक्षा, बेहतर अस्पताल समेत कई घोषणाएं हो सकती हैं।

हम करेंगे विंध्य का विकास

आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने बताया कि पहले रीवा में कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से रीवा की जगह सतना में कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में विंध्य का अहम योगदान है। अब तक प्रदेश में जितनी भी सरकारें बनी विंध्य ने हर राजनीतिक पार्टी को अपना पूरा समर्थन दिया लेकिन कभी विंध्य के लोगों के साथ सरकारों ने न्याय नहीं किया। विंध्य की उपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विंध्य का न केवल तेजी से विकास होगा बल्कि राजनीतिक तौर पर भी विंध्य को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें