MP News: Election war intensifies in MP, Kapil Mishra's serious allegations on Kamal Nath, Shivraj also took a

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे है। कांग्रेस की तरफ से शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से भी कांग्रेसियों के आरोपों पर तुरंत पलटवार किया जा रहा है। इसमें अब दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा की एंट्री हो गई है। मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। 

दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए है। मिश्रा ने कमलनाथ की चक्की नाम से एक कैंपेन शुरू शुरू किया है और कई सवाल उठाए है। मिश्रा ने वीडियो में सवाल उठाए क कांग्रेस के जिस नेता पर परमाणु कार्यक्रमों की जानकारी लीक करने और कई तरह के भ्रष्टाचार के अरोप है। उस व्यक्ति को मध्य प्रदेश की जनता आखिर कैसे स्वीकार कर सकती है। 

सीएम बोले-हमारे सेनापति अब मैदान में 

वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर चुटकी ली। शुक्रवार को सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता एक साल पहले ढिंढोरा पीट रहे थे कि छह महीने पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया। जबकि भाजपा नेता अपने उम्मीदवार घोषित भी कर दिए। सीएम ने कहा कि हमारे सेनापति अब मैदान में है। प्रदेश में विकास जारी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। लाडली बहना जैसी कई योजनाएं हम पहले से ही चला रहे है-ऐसे में हमारी तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान है.

कल अमित शाह रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे 

बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल आ रहे है। वह सबका रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके बाद इसी दिन ग्वालियर की कार्यकारिणी की बैठक होगी। सीएम ने कहा कि इन तैयारियों को देख कांग्रेस बौखला गई है। चौहान ने दावा कि  प्रदेश में फिर से हमारी पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम ही 29 की 29 सीटें जीतेंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *