मड़ावरा। दुकान से पिता के खाना खाने के लिए जाने पर दो टप्पेबाजों ने 16 वर्षीय किशोर को बातों में उलझाकर दुकान से सोने की 15 अंगूठियों पर हाथ साफ कर दिया। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सराफा कारोबारी कैलाश सोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को वह जब दुकान से घर खाना खाने गया तो दुकान पर 16 वर्षीय पुत्र को छोड़ गया था इसी दौरान दो अज्ञात लोग दुकान पर आए और उनके बेटे से कान की बालियां दिखाने को कहा जिसपर उसने कई बालियां दिखाई।

उन्होंने महिला के लिए अंगूठियां भी दिखाने को कहा तो उनके बेटे ने सोने की अंगूठियां भी उन्हें दिखाईं। इसी दौरान उनमें से एक टप्पेबाज ने उसके पुत्र को बातों में उलझा कर अंगूठियों की एक डिब्बी जिसमें 15 नग सोने की अंगूठियां थी उन्हें चुरा लिया तभी दूसरे व्यक्ति ने पसंद की गई बालियों के पांच सौ रुपये पेशगी के देते हुए थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर दोनों व्यक्ति उठकर बाइक से चले गए। दुकान पर बैठा किशोर इस धोखाधड़ी में कुछ समझ नहीं सका। उन लोगों के जाने के बाद जब उसे कुछ अजीब संदेह हुआ तो सीसीटीवी की फुटेज देखी गई जिसमें उसके साथ हुई टप्पेबाजी उजागर हो गई,चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड मिली।

पीड़ित दुकानदार ने शुक्रवार को थाना पुलिस को सौंपी जिसमें दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना पुलिस ने अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उनकी शिनाख्त एवं अन्य कार्यवाही प्रारंभ कर दी। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारी एवं उसके पुत्र से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान किशोर ने बताया कि उक्त टप्पेबाज हाव-भाव और बोलचाल से सभ्य लग रहे थे, उनमें से एक पहले भी उसकी दुकान पर आ चुका था शायद उस समय वह रेकी के लिए आया होगा।

महरौनी में भी किया था टप्पेबाजी का प्रयास

शुक्रवार को इन्हीं दोनों बदमाशों ने सराफा व्यापारी के साथ की गई टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने महरौनी में भी एक प्रतिष्ठित दुकान पर पहुंचकर टप्पेबाजी करने की कोशिश की लेकिन अनुभवी दुकानदार ने उनकी नीयत को भांपते हुए सतर्कता बरती और ठगे जाने से बच गया। बदमाशों की यह कोशिश दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

वर्जन

सराफा दुकानदार के साथ टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की शिनाख्त और धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। बदमाशों की पहचान और जानकारी देने वाले को 10 हजार इनाम की भी घोषणा की गई है।-इमरान अहमद, सीओ मड़ावरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *