ललितपुर। दैलवारा नवोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में बारहवीं के छात्र भी शामिल हो गए। जब तक स्कूल प्रशासन को इस झगड़े की भनक लगती तब तक वहां पर छड़ व लाठियां चल गईं। जिससे चार छात्र घायल हो गए। दैलवारा स्थित नवोदय विद्यालय में दसवीं व ग्यारहवीं कक्षा के बीच में खेलने समान को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया, कि इस झगड़े में बारहवीं के छात्र भी कूछ गऐ, झगड़े में चार छात्र घायल हो गए, स्कूल प्रशासन ने घायलों को अस्पताल ले आये। स्कूल प्रशासन इस झगड़े के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।