– पहले तीन आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल, एक फरार

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शनिवार को प्रेमनगर थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे नहर की पुलिया के पास से दबोचा गया। जबकि, इस मामले के तीन आरोपियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। जबकि, एक फरार है।

प्रेमनगर थाना इलाके में 29 जुलाई को बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराने का मामले सामने आया था। यहां एक मकान में एनजीओ की आड़ में महिलाओं और युवतियों का पैसे और बेहतर जीवनशैली का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से मौके से दो आरोपी अभिषेक कुमार और पूनम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद एक अन्य आरोपी रोशनी अहिरवार को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को प्रेमनगर पुलिस की टीम ने प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह की अगुवाई में चौथे आरोपी महावीरनपुरा नगरा निवासी संतोष कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। उसे पुलिया नंबर नौ क्षेत्र से आजादपुरा नहर की पुलिया के पास से पकड़ा गया। जबकि, इस घटना का एक आरोपी अभी फरार बना हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *