– 15 दिन से नहीं जा रही थी स्कूल, सदमे में परिजन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शनिवार को नवाबाद थाना इलाके में कक्षा नौ की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन बेटी के आत्मघाती कदम उठाने के कारण से अनजान हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
शिवाजी नगर में नई तहसील के पास रवि माली अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह सीपरी बाजार में फूलों की दुकान पर काम करते हैं। जबकि, पत्नी श्रद्धा घर के पास ही एक नमकीन फैक्टरी में काम करती है। शनिवार को पति-पत्नी दोनों काम पर गए हुए थे। छोटी बेटी छवि स्कूल गई हुई थी। घर पर बड़ी बेटी मुन्नाे उर्फ बेबी (14) अकेली थी। वह पिछले पंद्रह दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। दोपहर में छोटी बहन छवि स्कूल से लौटी। घर के दरवाजे खटखटाने पर अंदर से कोई उत्तर नहीं आया। इस पर उसने रोशनदान से झांककर देखा तो बड़ी बहन पंखे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी। उसने पास में रहने वाले ताऊ के घर जाकर मां को फोन लगाया। सूचना पर पिता भी मौके पर पहुंच गए। बेटी को फंदे से उतारकर वह मेडिकल कॉलेज लेकर भागे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां श्रद्धा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे काम पर गई थी। तब बड़ी बेटी मुन्नो टीवी देखते हुए खाना खा रही थी। वह पंद्रह दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। चार दिन पहले ही वह अपनी और बहन की फीस जमा करके आई थी। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी जानकारी नहीं है।