
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी के शिवाजी नगर निवासी रवि माली की 14 साल की बेटी मुन्नो उर्फ बेबी कक्षा नौ की छात्रा थी। लेकिन, वह पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। शनिवार को छोटी बहन स्कूल गई थी, जबकि पिता रवि और मां काम पर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था।
जब दोपहर में छोटी बहन स्कूल से घर लौटी तो उसने मुन्नो का शव पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ देखा। छोटी बहन के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर माता-पिता भी घर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि मृतका के पिता एक दुकान पर काम करते हैं, जबकि मां एक फैक्टरी में मजदूरी करती हैं। परिवार के लोग बेटी के आत्महत्या करने के कारण से अनजान हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।