संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 19 Aug 2023 12:02 AM IST
उरई। रेलवे ट्रैक पर बैठकर सेल्फी लेना दो युवकों को भारी पड़ गया। रेल कर्मी की नजर पड़ने पर आरपीएफ चौकी प्रभारी ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की है।
झांसी मंडल की उरई आरपीएफ थाने के अंतर्गत मोंठ रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे लाइन पर बैठकर शुक्रवार सुबह दो युवक सेल्फी ले रहे थे। इस पर एक रेलकर्मी की नजर ट्रैक पर बैठे युवकों पर पड़ी। उसने इसकी सूचना आरपीएफ चौकी प्रभारी आरपी मीना को दी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पवन कुमार रायकवार (20) और संदीप रायकवार (20) निवासी समथर, जिला झांसी बताया। उरई थाने में उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि बिना अनुमति के रेलवे ट्रैक पर आना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ लोग नहीं मान रहे हैं। इस पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।