संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 19 Aug 2023 12:08 AM IST
उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई।
योग कार्यक्रम की शुरुआत सौभाग्य दीक्षित ने सूर्य नमस्कार के फायदे बताकर की। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता अलग-अलग कराई गई। जिसमें छात्र वर्ग में अभय ने पहला, शिवम ने दूसरा और अनुज ने तीसरा स्थान पाया। छात्रा वर्ग में अमीषा ने पहला, अलका ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। इस दौरान सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, उप प्राचार्य आरएन कुशवाहा, नोडल आफीसर डॉ. शैलेंद्र प्रताप, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी, उप प्राचार्य उमा माहेश्वरी, सागर दीक्षित आदि मौजूद ने विजेता छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया। इस दौरान ब्लड प्रभारी एमए सिद्दीकी, अस्थि रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रगनेश आदि मौजूद रहे।