संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:47 AM IST
कालपी। क्षेत्र के विधायक और प्रधान के प्रयास के बाद अब भगवान वेदव्यास के रास्ते के दिन बहुरेंगे। दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण जल्द होगा। निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव पास हो गया है।
कालपी से भगवान वेदव्यास के जन्मस्थल तक तीन किलोमीटर सड़क का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। कालपी वैसे तो ऐतिहासिक नगरी है। यहां पर भगवान वेदव्यास का जन्मस्थल के अलावा लंका मीनार, रानी लक्ष्मीबाई के किले नगर की शोभा को दर्शाते हैं लेकिन कई दशकों से भगवान वेदव्यास की जन्मस्थली तक जाने तक के लिए बनी हुई सड़क ऊबड़ खाबड़ डाली हुई थी।इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयास से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। यह सड़क का निर्माण दो करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से करवाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के जेई बृजेंद्र शंखवार ने बताया कि सरकार के द्वारा इस सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया गया है। बहुत जल्द ही टेंडर प्रक्रिया करके सड़क का निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा।