उरई। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों के साथ पुरस्कारों की बौछार होने वाली है। एक सप्ताह लगातार प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिसमें प्रतिदिन नए खेल का करवाए जाएंगे। अभी से स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना भी शुरू हो गया है। जिसमें दो सैकड़ा खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे हैं।
क्रीड़ा अधिकारी सिराजउद्दीन ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह 21 अगस्त से 29 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसमें जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। पहली बार छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिता में सभी स्कूलों, कॉलेजों,ग्रामीण क्षेत्र के युवा,खिलाड़ी सभी भाग ले सकते हैं। इन खेलों में सभी का प्रवेश निशुल्क रहेगा। किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी। जो टीम खिलाड़ी इन प्रतियोगिता में भाग लेगा विजेता या उपविजेता बनेगा। उन सभी को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले स्तरीय बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगता का आयोजन 21-22 अगस्त को सुबह 7 बजे इंदिरा स्टेडियम में बने बैडमिंटन हॉल में होगा। बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को, बालक वर्ग में टेनिस बॉल कि्रकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 अगस्त तक इंदिरा स्टेडियम में 10 बजे होगा।
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर जिला स्तरीय अंडर -14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का प्रतियोगिता 29 अगस्त को 11 बजे से होगा। सभी प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में संपन्न होंगी।