Indore Weather rain forecast

इंदौर की सड़कों पर भरा पानी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


लगभग दो सप्ताह के बाद इंदौर में शनिवार को फिर से तेज बारिश हुई। शनिवार को एक इंच से अधिक पानी बरसा और अगस्त महीने का कोटा दो इंच तक पहुंच गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुई बारिश दो बजे तक चलती रही। शाम तक शहर में हल्की बारिश का दौर चला। कुल बारिश 25 इंच पर पहुंच चुकी है। अगस्त में सामान्य रूप से 10 इंच बारिश होती है। 

सड़कों पर भरा पानी

दोपहर में शुरू हुए तेज बारिश के दौर के बाद कई सड़कों पर पानी भर गया। बीआरटीएस के आसपास कई जगह बहुत अधिक पानी भरा रहा। बारिश हल्की होने के साथ यह उतरा। इस दौरान कई जगह पर जाम भी लगा और वाहन चालक परेशान होते रहे। 

पिछले एक सप्ताह में उमस भी बढ़ी

इंदौर में पिछले एक सप्ताह में उमस भी बढ़ गई थी। लगातार पानी न गिरने की वजह से लोग परेशान होने लगे थे। शनिवार को आई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इस बार अगस्त के 18 दिनों में से 7 दिन पूरी तरह सूखे रहे। आठ दिन नाममात्र बौछारें आईं। अगस्त में इस बार एक इंच भी पानी नहीं बरसा है। 

दो दिन और बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन और बारिश का दौर चलेगा। इंदौर और आसपास के जिलों में लगातार बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए तेज बारिश का अनुमान भी जताया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें