police dgp interstate meeting

मीटिंग के दौरान सभी राज्यों के पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मध्यप्रदेश में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ये विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भिक और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हों, इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर इंदौर में म.प्र. पुलिस प्रशासन द्वारा सीमावर्ती राज्यों के साथ डीजीपी स्तर की एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई। चुनाव आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार यह बैठक हुई जिसमें चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के आसपास के सीमावर्ती राज्यों के साथ बेहतर आपसी समन्वय व सांमजस्य पर बात की गई। विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भिक और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हों इसको लेकर सभी राज्यों के अधिकारियों ने चर्चा की। सभी ने आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के लिए, कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, गुंडे बदमाशों व अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही करने पर अपने विचार रखे।

बैठक में इन प्रमुख बिंदुओं पर रहा जोर

1) आगामी चुनावों के लिए सीमावर्ती जिलों में नियमित 15-15 दिवस के अंतराल पर बैठकें आयोजित करें।

2) आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्ड व पुलिस बल की मांग को पूरा करने के प्रयास किए जाएं।

3) वांछित अपराधियों, फरारी एवं वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान और उन पर प्रभावी कार्यवाही।

4) आगामी चुनावों के लिए अंतर्राज्यीय नाकाबंदी जांच चौकियों की स्थापना पर कार्य योजना।

5) सीमावर्ती क्षेत्रों में माफिया, संगठित अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने के लिए कार्य योजना के साथ कार्यवाही।

6) मतदान दिवस के लिए आदर्श आचार संहिता दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को सील करने की कार्य योजना।

7) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही।

8) मतदान के दिन सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे लागू करने व कार्यवाही संबंधी चर्चा।

9)) अवैध शस्त्र व अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही।

10) चुनाव के चलते प्रदेश में वीवीआईपी/वीआईपी का आगमन होगा, इसके लिए बेहतर आपसी सामन्जस्य के साथ कार्यवाही। 

11) चुनाव की सारी व्यवस्थाओं के दौरान तकनीकी तरीके से सूचनाएं साझा करने व बेहतर कार्यवाही के लिए व्हाट्सअप आदि माध्यमों एवं नई-नई तकनीकों का उपयोग करना।

     

मप्र से सटे राज्यों पर रहेगी सख्त निगाह

म.प्र. में चुनाव के दौरान प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली एवं विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बेहतर प्रबंध को लेकर, आईजी (कानून व्यवस्था) पुलिस मुख्यालय भोपाल अनुराग ने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर जानकारी प्रदान की। वहीं आईजी (एसआईबी) छत्तीसगढ़ ओ.पी. पाल ने छत्तीसगढ़ और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलवाद की समस्या और इसके चलते चुनाव के दौरान किस प्रकार की व्यवस्था हो आदि के संबंध में प्रजेन्टेशन देकर जानकारी दी। बैठक में आए सभी अतिथियों व अधिकारियों द्वारा आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी का आदान प्रदान करने पर, स्पेशल डीजीपी (सीआईडी) जी.पी. सिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

कई राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हए

उक्त बैठक में डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा, डीजीपी (एडमिन) राजस्थान राजीव कुमार शर्मा, एडीशनल डीजीपी (क्राइम) राजस्थान दिनेश एम.एन., आईजी (का./व्य.) राजस्थान गौरव श्रीवास्तव, डीजीपी महाराष्ट्र रजनीश सेठ, डीआईजी महाराष्ट्र संदीप पाटिल, डीजीपी छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, आईजी (एसआईबी) छत्तीसगढ़ ओ.पी. पाल, एडीशनल डीजीपी उत्तर प्रदेश आलोक सिंह, एडीशनल एसपी उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश सिंह, एडीशनल एसपी उत्तर प्रदेश असीम चौधरी, डीजीपी गुजरात विकास सहाय एवं डीजीपी मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना, स्पेशल डीजीपी (सीआईडी) पुलिस मुख्यालय भोपाल जी.पी. सिंह, आईजी ग्रामीण इंदौर राकेश गुप्ता, आईजी (कानून व्यवस्था) पुलिस मुख्यालय भोपाल अनुराग, पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देऊस्कर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *