bhanwar singh shekhawat sanjay shukla congress bjp election mp 2023

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मप्र में विधानसभा चुनाव की उठापटक तेज हो गई है। सभी पार्टियां एक दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टियों में लाने के लिए भी गठजोड़ कर रही हैं। नेता भी अपना नफा नुकसान देखते हुए निर्णय ले रहे हैं। भाजपा के भंवरसिंह शेखावत कद्दावर नेता माने जाते हैं। पिछले कुछ समय से वे भाजपा संगठन से नाराज चल रहे हैं और समय समय पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। कई बार उनके भाजपा छोड़ने की भी अटकलें लगती रही हैं। शनिवार को उनके जन्मदिन के मौके पर फिर से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा।

शुक्ला बोले शेखावत जैसे निष्ठावान लोगों की जरूरत

शनिवार दोपहर अचानक हुए एक राजनीतिक घटनाक्रम में विधायक संजय शुक्ला भंवर सिंह शेखावत के घर अचानक पहुंच गए। उन्होंने शेखावत को जन्मदिन की बधाई दी और बातों ही बातों में कह दिया कि वे कांग्रेस में आएं तो उनका स्वागत है, क्योंकि कांग्रेस को आप जैसे निष्ठावान लोगों की जरूरत है। हालांकि शेखावत ने इस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी।

शेखावत के कारण मालवा निमाड़ में मजबूत हुई भाजपा

मुलाकात के बाद जब शुक्ला से पूछा गया कि क्या वे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का संदेश लेकर आए थे तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वे मेरे बाबूजी के दोस्त थे और मैं उनके जन्मदिन पर बधाई देने और आशीर्वाद लेने आया हूं। भाजपा को आज यहां लाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है। इस दौरान शेखावत के पुत्र कुलदीप शेखावत भी मौजूद थे। करीब 20 से 25 मिनट तक दोनों नेताओं में बातचीत होती रही। इसमें चुनाव की तैयारियों पर दोनों ने चर्चा की। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही शेखावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई थी हालांकि उन्होंने देर शाम इसका खंडन कर दिया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें