
इंदौर भाजपा कार्यालय
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा क्षेत्रों में चार माह पहले उम्मीदवार घोषित कर भाजपा ने यह बता दिया है कि वह चुनावी मोड में आ चुकी है। अब दूसरे राज्यों के विधायक इंदौर सहित मालवा निमाड़ के विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा। इंदौर जिले की पांच नंबर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा भाजपा के दावेदार है। यहां की रिपोर्ट भाजपा नेता हार्दिक पटेल बनाएंगे। यह सर्वे 21 अगस्त से 27 अगस्त तक इंदौर के 9 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इन विधायकों को सर्वे के लिए भोपाल के एक रिसोर्ट में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
राऊ में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मधु वर्मा को उतारा है। इस सीट को भी सर्वे में शामिल किया गया है। गुजरात के 9 विधायक सप्ताह भर इंदौर में रहेंगे।विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से मिलेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे।
गुजरात से आए विधायक राऊ को छोड़कर बची आठ सीटों पर दावेदारों के पैनल भी तैयार कर सकते है और रिपोर्ट में उसका उल्लेख भी किया जाएगा, ताकि उम्मीदवार चयन करने समय शीष नेतृत्व को भी आसानी हो। माना जा रहा है कि सितंबर माह के अंत तक भाजपा दूसरी सूची भी जारी कर सकती है और इस सर्वे का उद्देश्य भी यही है।
गुजरात पेटर्न पर हो रही तैयारी
मध्य प्रदेश में भी गुजरात पेटर्न पर भाजपा चुनावी तैयारी कर रही है। जब गुजरात में चुनाव थे तो इंदौर के 30 विधायक, पूर्व विधायकों को मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ी 30 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रभारी पूर्व विधायक जीतू जिराती को बनाया गया था। अब मध्य प्रदेश में गुजरात के विधायकों को भेजा गया है।