– दो पालियों में होगी परीक्षा, पर्यवेक्षक और सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। महानगर के 28 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) हाेगी। इसमें 13026 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड की ओर से आए पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए सीबीएसई के 14, यूपी बोर्ड के छह और बीयू में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
शनिवार को केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
सीबीएसई जिला समन्वयक प्रीति खत्री ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षार्थी समय से अपने जरूरी दस्तावेज के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं।
ये रखें ध्यान
– परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
– प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, काला या नीला पेन और पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जाएं।
– शुगर के मरीज परीक्षार्थी डॉक्टर के परामर्श पत्र के साथ खाना लेकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं।
– दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पहले तल पर ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।