संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sat, 19 Aug 2023 11:31 PM IST
– जिला स्तरीय समिति करेगी मूल्यांकन का सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों का दो वर्ष का पारिश्रमिक लंबित है। हाल ही में परिषद ने जिला स्तर पर मूल्यांकन कार्य का सत्यापन करने के निर्देश जारी किए हैं।
सत्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षा और सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य कर रहे लगभग साढ़े चार सौ शिक्षकों को पारिश्रमिक अब तक नहीं मिला है। मूल्यांकन में लगे शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए कई बार परिषद ने सूचना मांगी है। अब हाल ही में परिषद ने जिला स्तर पर मूल्यांकन केंद्रों से मूल्यांकन कार्य का सत्यापन कर सूचना भेजने को कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समिति इस कार्य का सत्यापन करेगी, जिसको परिषद को भेजा जाएगा, उसके बाद भुगतान किया जाएगा।