Ujjain Lokayuktas team took action case registered against CMHO Anasuya Gawli and ICC advisor Lalsingh Parmar

कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उज्जैन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने शाजापुर की तत्कालीन सीएमएचओ अनूसुइया गवली और आईसीसी सलाहकार लालसिंह परमार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

बता दें, कि उज्जैन के लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनूसुइया गवली सिन्हा एवं आईईसी सलाहकार शाजापुर लाल सिंह परमार के विरुद्ध किया अपराध दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ललित किशोर शर्मा सीएमएचओ कार्यालय उज्जैन के द्वारा लोकायुक्त मुख्यालय में शिकायत की गई थी। बताया था कि लालसिंह परमार को जो कि 2011 में बर्खास्त हो चुका था, उसने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनूसुइया गवली सिन्हा ने षड्यंत्रपूर्वक नियम विरुद्ध अवैधानिक रूप से पुनः आईईसी सलाहकार के पद पर नियुक्ति कर दी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन पर निरीक्षक दीपक शेजवार के द्वारा शिकायत की जांच की गई। जांच के दौरान पाया कि लालसिंह परमार ने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाहजहांपुर अनूसुइया गवली सिन्हा से सांठगांठ कर वैधानिक नियुक्ति प्राप्त कर ली थी। शिकायत की जांच के उपरांत तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनूसुइया गवली सिन्हा (वर्तमान सेवानिवृत्त) और लालसिंह परमार आईईसी सलाहकार( एनएचएम) शाजापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/23  धारा 13(1)डी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 420, 468, 471, 120 (बी) भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें