MP Political News Rebellion started on social media after the announcement of BJP candidate

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य भाजपा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने आने के बाद अब बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बागवती तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अपने घर हुए मीटिंग के बाद कहा कि पार्टी प्रक्रिया के हिसाब से चलती है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने आने के बाद अब बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं। डिंडोरी के बाद अब जिला मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी बगावती तेवर देखने को मिले है। यहां से बीजेपी के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट काटकर सरला रावत को टिकट दे दिया गया। जिससे नाराज होकर रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ मैसेज वायरल कर दिया। जिससे मामला गरमा गया है। मामले को डैमेज करने के लिए बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर एक बैठक बुलाई गई। जिसमें हितानंद शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और रणवीर रावत के बीच लगभग 20 मिनिट तक बंद कमरे में बैठक हुई।

मीडिया के सामने आने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे घर का मामला है। इससे हम निपट लेंगे। साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है। पार्टी प्रक्रिया के अनुसार चलती है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है और विधानसभा के सम्मेलन पूरे प्रदेश में 200 से अधिक संपन्न हो चुके हैं।

रविवार को प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक ग्वालियर में है। जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। पार्टी कार्यकर्ता पूरी दम से मेहनत करेंगे और कांग्रेस को परास्त करके भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे। इसके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ के जारी आरोप पत्र को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास ना ही कोई चार्जशीट है ना ही कोई मुद्दा है। बिना बुनियाद के कांग्रेस दुष्प्रचार कर के चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी केंद्र में भी सरकार में हैं राज्य में भी सरकार में है। जन कल्याण विकास के साथ गरीब कल्याण के अद्भुत काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। कांग्रेस के आरोप पत्र के बाद अब हम भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। वहीं, रणवीर रावत ने सफाई देते हुए कहा कि जो पोस्ट डाली गई थी,उसे डिलीट कर दिया गया है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें