MP News: BJP's counterattack on Congress's charge sheet, VD Sharma said - Kamal Nath ji, you are the model of

वीडी शर्मा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 18 साल की घोटाला शीट जारी की है। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। कमलनाथ के खुद को 2023 का मॉडल बताने पर वीडी शर्मा ने कहा कि आप 2023 के मॉडल तो नही है बल्कि आप सिख दंगो,विदेश को खुफिया जानकारी देने वाले मॉडल जरूर है,आप 15 महीने में गरीबो की योजनाओं को छीनने के जरूर मॉडल है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस के आरोप पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने भी ग्वालियर की सभा में कई आरोप भाजपा पर लगाए थे, लेकिन उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। आज भी कांग्रेस ने झूठ पत्र जारी किया है। वीडी शर्मा ने 50 प्रतिशत कमीशन के वायरल पत्र जारी करने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी को लेकर कमलनाथ से सवाल किया कि आज तक आप जवाब नहीं दे पाए कि ज्ञानेंद्र अवस्थी कौन है। आपने अपने आला कमान को झूठा साबित कर दिया। 

कांग्रेस है करप्शन की दुकान 

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस करप्शन की दुकान है। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में 15 हजार करोड़ के घोटाले आपने किए। वेयरहाउस घोटाला, कृषि उपकरण घोटाला आपके पूर्व ओएसडी के दफ्तर में छापेमारी में करोड़ों रुपए मिले थे। शर्मा ने कहा कि आपकी सरकार में आपके मंत्री आरापे लगाते थे कि पैसा ऊपर तक जाता है। यह आरोपनहीं है बल्कि प्रमाणित है। आगस्ता वेस्टलैंड घोटाला आपके रिश्तेदार रतूल पूरी ने किया था। 

आपने ट्रांसफर उद्योग चलाया 

शर्मा ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया। वीडी शर्मा ने कहा कि यह अपने आप में इतिहास है। 15 हजार से अधिक ट्रांसफर आपकी सरकार में हुए। शर्मा ने कई घोटाले गिनाते हुए आरोप लगाया कि आपके समय वल्लभ भवन घोटाले का अड्डा बन गया था।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *