तालबेहट। तालबेहट में मुख्यमार्ग पर शुक्रवार को पागल कुत्ता के आतंक से करीब दो घंटे तक मुख्यमार्ग पर अफरातफरी मची रही। बाइक सवार अथवा पैदल आवागमन करने वालों के पीछे दौड़ रहे कुत्ते को रोकने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। रात करीब आठ बजे कुत्ता नगर से ललितपुर की ओर गांव तरगुवां की ओर देखा गया। एसडीएम श्रीराम यादव ने नगर पंचायत की टीम को भी कुत्ता पकड़ने के लिए लगा दिया है लेकिन रात 9.30 बजे तक टीम की पकड़ में कुत्ता नहीं आया।
तालबेहट में पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक करीब एक किमी की दूरी का फासला तय कर कुत्ता लोगों पर हमला करता रहा जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई लोगों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। देर शाम तक वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर एसडीएम ने नगर पंचायत की टीम को लगाकर कुत्ता तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए। लेकिन कुत्ता नगर से गांव की ओर भाग जाने से आसपास के ग्रामीण भी दहशत में आए आ गए हैं। रात करीब 9.30 बजे तक टीम कुत्ते को पकड़ नहीं सकी।
करीब 12 दिन पहले भाई बहन पर भी किया था हमला
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम भौंरसिल निवासी सात वर्षीय विराट छह अगस्त को सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। जबकि उसकी दस वर्षीय बहन पलक भी साथ में थी। इसी बीच पास में ही दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। लड़ाई के दौरान एक कुत्ते ने दूसरे को काटा तो वह वहां से भागा और घर के बाहर खेल रहे विराट पर झपट पड़ा व उसे काटने लगा। छोटे भाई पर कुत्ते के हमले को देखकर बहन पलक कुत्ते की पकड़ से अपने भाई विराट को छुड़ाने लगी। जिस पर कुत्ते ने पलक पर भी हमला कर दिया। दोनों बच्चों की चीख पुकार सुनकर मोहल्लेवासी व घर के लोग मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार कुत्ते के चंगुल में फंसे दोनों भाई-बहनों को बचाया। हमले में दोनों भाई बहन गंभीर घायल हो गई। पलक का झांसी स्थित निजी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी कराई गई।
बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था
27 मई 2022 को कस्बा बानपुर निवासी राजेंद्र सिंह (86) रात्रि को जब लघुशंका को घर से बाहर गया तो पड़ोसी के कुत्ते अंदर घुस आए थे। जब राजेंद्र कमरे में पहुंचा तो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया था और जगह-जगह काट लिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
छह माह में 1685 लोगों को कुत्तों ने काटा
माह संख्या
फरवरी 243
मार्च 262
अप्रैल 250
मई 275
जून 276
जुलाई 274
18 अगस्त तक 285
जिला अस्पताल व सीएचसी पर पर्याप्त स्टाक में एंटी रैबीज इंजेक्शन मौजूद हैं कुत्ता काटने के मामलों को देखते हुए इनकी कमी नहीं होने दी जा रही है। -डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस जिला अस्पताल