संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। इलाइट-सीपरी मार्ग पर बने होटल राही वीरांगना के संचालन की कमान पर पयर्टन निगम बोर्ड की मुहर लग गई है। जिसके तहत होटल के संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी जाएगी। कैबिनेट की मुहर लगते ही लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1988 में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा होटल राही वीरांगना का शुभारंभ किया गया था। शुरूआत में तो पर्यटकों का काफी जमावड़ा रहता था। लेकिन समय के साथ ही होटल काफी बदहाल हो गया था। जिससे पर्यटकों ने होटल से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। होटल को संवारने के लिए कई बार योजनाएं तैयार की गईं थी। लेकिन योजनाओं को धरातल पर नहीं उतरा जा सका था। लेकिन अब होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की गई है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की बोर्ड बैठक में भी मुहर लगा दी गई है। कैबिनेट में निर्णय होते ही टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। होटल राही वीरांगना के मैनेजर तारिक अजीज सिद्दीकी ने बताया कि होटल राही वीरांगना का संचालन निजी कंपनी को सौंपा जाएगा। पर्यटन निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।