– एमपी चुनाव में पार्टी ने दी जिम्मेदारी, धरातल पर उतरकर टटोलेंगे नब्ज
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बुंदेलखंड के दस विधायकों और दो एमएलसी को विधानसभाओं की कमान सौंप दी है। इसमें झांसी से सबसे ज्यादा पांच जनप्रतिनिधि शामिल हैं। अब ये सभी विधायक और एमएलसी धरातल पर उतरकर नब्ज टटोलेंगे।
मध्य प्रदेश चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा ने अभी से 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करके सबको चौंका दिया है। अब मध्य प्रदेश में जातिगत आंकड़ों को साधने के लिए बीजेपी ने बुंदेलखंड के विधायकों और एमएलसी को उतारने का निर्णय ले लिया है। सभी जनप्रतिनिधियों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किस जनप्रतिनिधि को किस विधानसभा की जिम्मेदारी
झांसी से सदर विधायक रवि शर्मा को सतना विधानसभा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को कोलारस, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत को पिछोर, एमएलसी बाबूलाल तिवारी को सीधी, एमएलसी रमा निरंजन को नरसिंहगढ़, ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को ग्वालियर दक्षिण, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत को सिरोंज, हमीरपुर विधायक मनोज कुमार प्रजापति को बासौदा, माधोगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन को बड़वारा, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा को अशोकनगर, बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी को गुढ़, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी को सेमरिया विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है।