अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शुक्रवार की दोपहर कचहरी के बाहर एक महिला ने दुपट्टे से गला कसकर फांसी लगाने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया। महिला ने बताया कि परिवार के लोगों ने उसके हिस्से की संपत्ति हड़प ली है। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

शुक्रवार की दोपहर कचहरी के बाहर वकीलों के बस्तों के इर्दगिर्द रोजाना की तरह खासी भीड़भाड़ जमा थी।

इसी दरम्यान एक वकील के बस्ते के बाहर सड़क पर पुलिया नंबर नौ निवासी महिला संगीता ने दुपट्टे से अपना गला कसकर जान देने की कोशिश कर डाली। यह देख आनन-फानन में वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने महिला को रोका। महिला ने बताया कि उसके पति और ससुर की मौत हो चुकी है। ससुर तीन मकान छोड़कर गए थे, लेकिन परिवार के एक सदस्यों ने पूरी संपत्ति हड़प ली। इसका मामला न्यायालय में चल रहा है। अब दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ उसके बेघर होने की नौबत आ गई है। महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को न्यायालय आते समय रास्ते में उसके पिता के साथ भी मारपीट की गई। इस पर वहां मौजूद लोगों ने महिला को समझाया। इसके बाद वह शांत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें