अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पिछले एक माह से चल रहे ऑपरेशन कन्विकशन में झांसी पुलिस फेल साबित हुई। एक माह में वह सिर्फ एक मामले में ही सजा करा सकी जबकि जालौन पुलिस ने सबसे अधिक 15 एवं ललितपुर पुलिस ने 9 मामले में सजा कराई। झांसी पुलिस की प्रगति से नाराज डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने मातहतों को फटकार लगाते हुए इसमें तेजी लाने को कहा। तेजी न आने पर कार्रवाई का भी उन्होंने अल्टीमेटम दिया।

अपराधियों को सजा के मुकाम तक पहुंचाने के लिए जुलाई से आपरेशन कन्विकशन आरंभ हुआ था। इसके जरिए गिरफ्तारी और सजा कराने के लिए एसएसपी, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को निर्देश दिए गए। न्यूनतम समय में आरोपियों को सजा दिलाने की रणनीति बनी। अभियान केे एक माह बाद शुक्रवार को डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने इसकी पहली समीक्षा की। इसमें रेंज में कुल 16 गंभीर मामलों में सजा दिलाने की बात आई लेकिन, इनमें सबसे पीछे झांसी पुलिस रही। वह अभी तक सिर्फ एक अपराधी को ही सजा दिला सकी। डीआईजी ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीआईजी ने एनएसए भू-माफिया, खनन माफिया एवं सक्रिय शराब माफियाओं काे चिन्हित करके कार्रवाई करने को कहा। गैंगस्टर की संपत्ति जब्तीकरण कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। पुरस्कार घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी तेज करने को कहा। छह माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं को भी तेजी से निपटाने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बैठक में एसएसपी राजेश एस, जालौन एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौजदू थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें