
बिल्ली
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी में एक बिल्ली की मदद से सीपरी बाजार पुलिस ने रेलवे बुकिंग क्लर्क के घर से हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया। दरअसल, वारदात के बाद बदमाश कार में सारा सामान रखकर भाग रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया। इसके बाद चोर गाड़ी से नीचे उतर आए। बिल्ली को भागने के बाद पहले कुछ वाहनों के गुजर जाने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान उनकी कार की फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इसी सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों को ढूंढ निकाला।
सीपरी बाजार के गोंदू कंपाउंड निवासी प्रशांत चौरसिया रेलवे में बुकिंग क्लर्क हैं। पिछले हफ्ते परिवार के लोग उज्जैन महाकाल के दर्शनों के लिए गए थे जबकि वह खजुराहो कार्यालय में ड्यूटी में गए थे। उसी दौरान भोर में कार सवार बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा दिए थे। बदमाशों को तलाशने में पुलिस काफी समय तक सिर खपाती रही। उसे कार का पता चल गया लेकिन, उसका नंबर धुंधला होने से पता नहीं चला।
कुछ दिन पहले पुलिस ने प्रशांत के घर से कच्चे पुल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। सिंह रेजीडेंसी के पास कार से कुछ लोग उतरकर बिल्ली भागा रहे थे। यहां कार के नंबर समेत बदमाशों के फुटेज भी बदमाशों के हाथ लग थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक निशानदेही पर तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की आभूषण बरामद कर लिए गए है।