संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:21 AM IST
आटा। पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए नलकूप ऑपरेटर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के चमारी गांव निवासी मंगल पाल (50) नलकूप विभाग में ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। गुरुवार सुबह जब पशुबाड़े में जानवरों को चारा डाल रहे थे, अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वह बहुत देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें बुलाने के लिए पशुबाड़े में पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात चित्रकूट से दर्शन कर घर आए थे। उनकी मौते से पत्नी व दो पुत्र रो-रोकर बेहाल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। (संवाद)