संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:20 AM IST
उरई। घर के बाहर खेल रही मासूम संदिग्ध हालात में लापता हो गई। कुछ देर बाद जब मासूम परिजनों को दिखाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने आसपास व गांव में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चौरसी गांव निवासी मुकेश दोहलिया की दो वर्षीय पुत्री जाह्नवी गुरुवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। बच्ची के दिखाई न देने से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में लोगों से पूछताछ कर मोहल्ले के लोगों से भी बात की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश व विवाद से इंकार किया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी है।