संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 17 Aug 2023 11:59 PM IST

उरई। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का पोस्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, डीआईओएस राजकुमार पंडित ने लांच किया।

एडीएम ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन की यह अच्छी पहल है। इसमें कक्षा नौ से 12 तक पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने की योजना है। यह निश्चित ही जरूरतमंद बच्चों के काम आएगी। उनकी पढ़ाई में मदद करेगी। डीआईओएस राजकुमार पंडित ने कहा कि वह आज ही माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों को इस आशय का निर्देश जारी करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराएं। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में भी पोस्टर को डाला।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित है। इसमें सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी। इसमें कक्षा नौ और दस के लिए 23 और कक्षा 11 व 12 वीं पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी 23 छात्रवृत्तियां अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दी जाएंगी। इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, ईडीएम पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें