Three murders took place in a minor dispute in Indore in six days

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


सरकार भले ही अपराधों पर अंकुश लगाने की बात करें, लेकिन इंदौर में पुलिस का खौफ इतना कम हो गया है कि लोग अोवरटेक करने, कुत्ते को मारने जैसी छोटी बातों पर हत्याएं करने से नहीं चूक रहे है। इंदौर में छ दिन में तीन हत्याएं हो गई। दो हत्याएं तो नशे के आदि युवकों ने की है।

खजराना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बैंक के गार्ड ने बंदूक से दो युवकों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 16 अगस्त की रात धार रोड पर रोड क्रास करने की बात पर दो बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिए। युवक अपने साथी के साथ घर लौट रहा था और आरोपी शराब दुकान से शराब लेकर सड़क क्रास कर रहे थे, तभी उनका दोपहिया वाहन कार से टकराते बचा था। देर रात तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई।

दो हत्याकांड में युवतियां भी शामिल

12 अगस्त की रात कनाडि़या बायपास पर भोपाल से इंदौर लौट रहे दो भाईयों की पांच आरोपियों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक युवती को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पब से नशा कर लौट रहे थे। दोनो भाईयों ने गलत तरीके से गाडी चलाने का विरोध किया तो आरोपियों ने दोनो भाईयों को चाकू मार दिए। इसमें दीपक नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पहले विजय नगर क्षेत्र में हुई एक हत्या में भी पुलिस ने बीबीए कर रही एक युवती को गिरफ्तार किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें