
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज संभागीय चुनाव घोषणा पत्र समिति की द्वारा बैठक संपन्न हुई जिसमें इंदौर संभाग के सभी जिलों से आए अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने घोषणा पत्र में सम्मिलित करने हेतु अनेकों अच्छे सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि जनता घोषणा पत्र में किन बातों का समावेश चाहती है और उनकी क्या समस्याएं हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया और चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक प्रभात झा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
प्रत्येक वर्ग की समस्या को हल करने वाला घोषणा पत्र होगा
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य जन अपेक्षा के अनुकूल घोषणा पत्र बनाना है जिसमें प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं को हल करने की बात हो मलैया ने आगे कहा कि सभी सुझावों में से लेने लायक सुझावों को घोषणा पत्र में सम्मिलित किया जाएगा। चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक प्रभात झा ने कहा कि घोषणा पत्र जनता और पार्टी के बीच सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक अनुबंध है और पार्टी के घोषणापत्र के माध्यम से जनता पार्टी की विचारधारा को समझती है और इस विचारधारा को हम अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाएं इस स्तर के सुझाव घोषणा पत्र में सम्मिलित करना है क्योंकि हमें घोषणा को जनमानस के मानस का प्रतिबिंब जैसा बनना है ताकि जनता कहे कि यह हमारा घोषणा पत्र है।
इस अवसर पर इंदौर संभाग सह प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष विधायक व सांसदों के कार्यालय पर एवं मुख्य स्थान या संस्थानों पर सुझाव पेटी लगाने का कार्य करना है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों के सुझाव हमें प्राप्त हो सकें साथ ही एक हफ्ते के अंदर सभी जिलों एवं नगरों में घोषणा पत्र सुझाव के लिए बैठक करना है। आभार नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने माना। इस अवसर पर चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक जयंत मलैया, सहसंयोजक प्रभात झा, संभाग प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर एवं चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य पुष्यमित्र भार्गव चिंतक अतुल सेठी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी कियावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।