
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी रोडवेज बस के ड्राइवर ने सफर शुरू होते ही पैग चढ़ा लिए। परिचालक ने उसे चेताया भी कि क्या नशे में गाड़ी चलाओगे…फिर भी नहीं माना। स्टीयरिंग थाम ली और जैसे तैसे बस चलाकर लखनऊ से ललितपुर तक आ गया। 10 घंटे के सफर में 45 सवारियां अपने ईष्ट को याद करती रहीं। उनके कांपते चेहरों पर दहशत छाई रही। जब लखनऊ तक शराब पीते चालक का वीडियो पहुंचा तो विभाग की नींद टूटी और उसे निलंबित किया गया।